Do dogs sense ghosts? a true incident.

एक सच्चा किस्सा बताती हु, जो बैंगलोर में पति के एक दोस्त के साथ घटित हुआ था। मैं उनका सिर्फ सर नेम ही बताऊंगी। तिवारी जी हम उन्हें बुलाते थे।


वो पहले दिल्ली में रहते थे, फिर बैंगलोर ट्रांसफर कराके आए थे। उन्होंने ही ये घटना का जिक्र किया था। रविवार को पति के दोस्त अपने परिवार के साथ उनके घर खाने पर गए थे। तभी बातो बातो में ये घटना सुनाया था।

किस्सा ये है कि उनकी शादी नई नई हुई थी। और शादी के कुछ महीनो बाद ही दहेज के रुपए से एक फ्लैट उन्होंने बुक किया। फ्लैट रेडी टू मूव था। तो वो १महीने बाद ही शिफ्ट हुए।

उनके पास एक पालतू कुत्ता भी था जो की भूरे रंग का था टॉमी। २दिन छुट्टी लेकर उन्होंने कुछ दोस्तो की मदद से सामान अच्छे से मैनेज कर लिया। फ्लैट में आने के दिन से ही उनका कुत्ता बहुत ज्यादा भौकता और अजीब हरकते भी करता।२दिन बाद तिवारी जी ने ऑफ़िस ज्वॉइन किया। सुबह ऑफिस के लिए वो निकले, घर पर उनकी पत्नी और पालतू कुत्ता रह गया।

उनकी नई शादी थीं, तो पत्नी जी को मायके ससुराल का फोन आते रहता।

ऐसे ही सासु मां का फोन आया कि वहां पास में ही एक रिश्तेदार है वहा आज शाम को अच्छे से साड़ी और गहने पहन कर सर पर पल्लू लेकर चल जाना, बेटे से बात हो गई है वो जल्दी ऑफ़िस से आ जायेगा।

सासु का फोन रखते ही पति देव का फोन आया। तभी उनका पालतू कुत्ता फिर से भौंकने लगा, लेकिन थोड़ा असामान्य रूप से। तिवारी जी की पत्नी थोड़ा चिढ़ते हुए बोली, "जब से यहां आए है इसे क्या हो गया है बहुत भौक रहा है। एक तो आपकी मां का साड़ी गहनों का फरमान आ गया और दूसरे ये भौक भौंक कर तंग कर रहा"।

तिवारी जी ने सामान्य भाव से ही कहा," अरे डार्लिंग गुस्सा मत हो, एक बार साड़ी गहनों में चल जाओगी तो मां भी खुश हो जायेगी"।

पत्नी," रुको इसके भौंकने की वजह से बात सुनने में दिक्कत हो रही में वीडियो कॉल करती हु"।

वीडियो कॉल पर दोनो पति पत्नी थे, कुत्ता अब भी लगातार भौंक रहा था, जिसपर नए जोड़ो का बिल्कुल भी ध्यान नहीं था।

थोड़ी ही देर में वीडियो कॉल पर तिवारी जी को कुछ ऐसा दिखा जो बिल्कुल भी सामान्य नहीं था।और शायद इस असामान्य चीज को उनका पालतू कुत्ता आसानी से देख या महसूस कर पा रहा था। लेकिन पत्नी जी को अब भी कुछ नहीं पता था।

तिवारी जी ने समझदारी से काम लिया। बिल्कुल सामान्य लहजे में वो पत्नी से बोले, "अच्छा एक काम करो अपना पर्स लो और टॉमी को भी ले लो और बाहर सामने वाले चौराहे पर आओ जल्दी"।

पत्नी जी, " क्यों भला?"

तिवारी जी," अरे एक सरप्राईज है, प्लीज़ जल्दी करो, और वीडियो कॉल मत काटना"।

पत्नी मुस्कुराते हुए, पर्स और टॉमी को लेकर बाहर निकली और घर को बाहर से लॉक किया। वीडियो कॉल पर बात करते हुए घर से थोड़ी दूर चौराहे पर आईं। वहां पूछा, "अब बताओ कहां है मेरा सरप्राईज"।

तिवारी जी ac में बैठकर भी पसीने से तर थे, पत्नी को बोला, मेरी बात ध्यान से सुनो तुम वहां किसी अच्छे रेस्टोरेंट में बैठो मुझे नाम बता देना मैं ऑफ़िस से अभी निकल रहा हूं, फिर बात करेंगे कुछ जरूरी बात है, लेकिन तुम घर वापस नहीं जाओगी"।

पत्नी जी अब तक थोड़ी घबरा गई थी। कहते है न औरतों के पास सिक्स सेंस होता है।लगभग १घंटे बाद दोनो पति पत्नी साथ में थे। तिवारी जी खाना ऑर्डर किए और बहुत ही आराम से पत्नी को बताना शुरू किया।

"जानती हो आजकल टॉमी इतना भौंक क्यों रहा है, क्योंकि जो हम नहीं देख सकते वो ये देख और महसूस कर सकता है। जब हम वीडियो कॉल पर थे तो ठीक तुम्हारे पीछे एक भयानक चेहरा तुम्हारे बालों के एकदम पास खड़ा था। और उसे देखकर टॉमी भौंक रहा था। मुझे नहीं पता कैसे वीडियो में सबकुछ दिख रहा था, और जब तुम पर्स लेने गई तो वो सफेद लंबी आकृति में बदल गया और दीवार पर दिखने लगा। मैंने तुम्हे इसलिए बाहर निकलने को कहा ताकि उस आकृति को ये पता ना चले की हमे उसके होने का एहसास हो गया है"। पत्नी जी की हालत सुनकर थोड़ी खराब हो गई थी।



तिवारी जी ने उन रिश्तेदार के घर जाने का फैसला किया, और वहां गए। सारी बाते उन लोगो को भी बताई।

उनके घर जो बुजुर्ग थे उन्होंने कहा, " अच्छा हुआ जो तुमलोग सही वक्त पर घर से निकल गए। ऐसा संभव है कि किसी घर या फ्लैट में नाकारात्मक शक्तियों का वास होता है। उसने अभी तक तुमलोग का कुछ अनिष्ट नहीं किया ये ईश्वर की ही कृपा है"।

टॉमी को सबकुछ दिख रहा था, जिसे वो बताना चाह रहा था। बहुत मुश्किल से उस फ्लैट को वापस कर उन्हें उनके पैसे मिले लेकिन पूरे नहीं मिले। फ़िर वो बैंगलोर आए।

उन्होंने ही हमे बताया कि कोई भी नया घर या फ्लैट में आने से पहले पूरे घर का एक वीडियो जरूर लेना चाहिए क्योंकि जो हमारी आंखों से नहीं दिखता वो कैमरे में दिख जाता है।

कैमरे में कैसे उन्हें दिखा इसका तो विज्ञान हमे नहीं पता, लेकिन ये घटना उनके साथ हुई है।

चित्र गूगल से लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post