महिलाओं के चेहरे पर आत्मविश्वास की मुस्कान मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देती है……….
कुछ साल पहले की बात है,
ट्रेन जाने के बाद जैसे ही फाटक खुला, लोग अपनी अपनी गाड़ियों पर (दोबारा फाटक बंद होने से पहले) जल्दी से जल्दी उस ट्रेन की पटरी को पार करना चाह रहे थे, मैंने भी स्कूटर को किक मारी और पटरी पार करने लगी, अभी आधे में ही पहुंची थी, कि देखा एक महिला अपने (हौंडा) स्कूटर को खींचने की पुरजोर कोशिश कर रही है (वहां थोड़ी सी ऊँचाई भी थी);
मैंने उस महिला की तरफ देखा और उसी वक्त उस महिला ने भी मेरी तरफ ऐसे देखा जैसे (बिना कहे) मदद चाह रही हो; उस भीड़ में रुकना मुश्किल था इसलिए मैंने अपने स्कूटर की स्पीड बढ़ाई और तेजी से फाटक पार करके स्कूटर साइड में लगा दिया;
दो मिनट के अंदर ही मैं उस महिला के स्कूटर को धक्का लगा रही थी, मुझे देखकर उस महिला में जोश आया और हम दोनों अब फाटक पार कर चुके थे;
"इसका सेल्फ स्टार्ट पता नहीं क्यों काम नहीं कर रहा….सुबह तक तो ठीक था" वो फीकी सी मुस्कान के साथ बोली
उस महिला ने साड़ी पहनी थी और मैंने जींस-टीशर्ट पहनी हुई थी और जैसे मैंने उस महिला की फाटक पार करने में मदद की थी तो उस महिला को पूरा यकीन था कि मैं किक से उनका स्कूटर स्टार्ट कर दूंगी;
लेकिन………अपन तो बाटा के हैं……..मैंने उन महिला का स्कूटर बड़े स्टैंड पर लगाया और उनसे किक मारने के लिए कहा;
उन्होंने मेरी तरफ ऐसे देखा जैसे मैंने उन्हें चाँद पर जाने को कह दिया हो;
"लेकिन मैंने तो साड़ी पहनी…………."
"कल भी तो आप साड़ी पहनेंगी, फिर किसी और को किक मारने के लिए ढूंढेगी……….." मैंने (बोला नहीं) मन में सोचा,
लेकिन उन महिला ने जैसे मेरे मन की बात पढ़ ली, उन्होंने पल्लू को साइड में ठूंसा और किक मारने लगी;
2 किक, 4 किक, पाँचवी और छटी किक मारते ही उनका स्कूटर स्टार्ट हो गया, और वो महिला ऐसे खुश हुई जैसे बच्चे पहली बार किसी खिलौने को पाकर होते हैं;
"थैंक यू वैरी मच (thank you very much" वो बोली
"लेकिन स्कूटर तो आपने स्टार्ट किया मुझे क्यों थैंक यू बोल रही हैं" बोलकर मैं अपने स्कूटर की तरफ बढ़ने लगी, इतने में उनका स्कूटर फिर से बंद हो गया; वो महिला तब तक स्कूटर बड़े स्टैंड से उतार चुकी थी, उन्होंने फिर मेरी तरफ देखा कि मैं उनका स्कूटर बड़े स्टैंड पर खड़ा करुँगी;
लेकिन मैंने -
"आप कोशिश कीजिये" - कहा और उस महिला ने सचमुच कोशिश की और स्कूटर को बड़े स्टैंड पर लगाकर एक ही किक में स्कूटर स्टार्ट कर दिया;
और फिर वो मुस्कुराते हुए अपने रास्ते चली गई और मैं उन महिला के चेहरे पर आई आत्मविश्वास वाली मुस्कान को देखकर खुश थी क्योंकि अब वो स्कूटर रुकने पर किसी से नहीं कहेगी -
"ए भैया, जरा किक मार देना……….."
..
धन्यवाद 😊🙏