बीमारियों से बचाए रखने में भी मददगार साबित होती हैं चाय की चुस्कियां, जानें इसके प्रकार -Tea sips also prove to be helpful

 

बीमारियों से बचाए रखने में भी मददगार साबित होती हैं चाय की चुस्कियां, जानें इसके प्रकार

बीमारियों से बचाए रखने में भी मददगार साबित होती हैं चाय की चुस्कियां, जानें इसके प्रकार

मौसम में बदलाव होते ही लोग बीमारियों की चपेट में आने लगते हैं। खासतौर से सर्दी-जुकाम, निमोनिया, शरीर की सूजन, बुखार आदि। ऐसे में आपको स्वस्थ बनाए रखने का काम कर सकती हैं चाय की चुस्कियां।

जी हां, चाय शरीर को एंटीऑक्सीडेंट प्रदान करती है जो कि हमारी कोशिकाओं से फ्री रेडिकल्स को हटाते हैं और ऑक्सीकरण से होने वाले नुकसान को रोकते हैं। इन दिनों में दूध वाली चाय के मुकाबले आयुर्वेदिक चाय पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। आज हम आपको विभिन्न प्रकार की चाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके सेवन से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में

तुलसी की चाय

बदलते मौसम में तुलसी की चाय का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, बरसात के मौसम में सर्दी और खांसी से राहत दिलाने में मदद करते हैं। साथ ही ये इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी मदद करती है।

नींबू की चाय

यह चाय स्वाभाविक रूप से पोषण का खजाना है और पेट, लिवर, दिल और त्वचा के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। इस चाय की खुशबू भी लाजवाब है और इसका स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें चुटकी मिंट एसेंस या एक चुटकी दालचीनी पाउडर भी मिला सकते हैं। यह डिप्रेशन और चिंता को कम करने में भी मदद करती है, जो कि एक मानसिक स्वास्थ्य स्थिति है।

अदरक की चाय

बदलते मौसम में अदरक की चाय का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। अदरक में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटीफंगल और एंटी-इफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो बरसात के मौसम में गले की खराश, सर्दी, खांसी, फ्लू से राहत दिलाते है। ये इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी मदद करती है।

ग्रीन टी

तमाम शोध में पाया गया है कि ग्रीन टी में शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट एपिगैलोकैटेचिन गैलेट (ECG) होता है, फास्टिंग ब्लड शुगर को कम कर सकता है और इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ा सकता है। चाय अग्नाशयी कोशिकाओं को डैमेज होने से भी बचाती है और सूजन को कम करती है। इसलिए ये डायबिटीज रोगियों के लिए भी फायदेमंद हो सकती है।


दालचीनी की चाय

बदलते मौसम में दालचीनी की चाय का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। दालचीनी की चाय पीने से दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है। साथ ही ये बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण से भी लड़ती है। इसके अलावा ये वजन घटाने में भी मदद करती है।

कैमोमाइल टी

कैमोमाइल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं। अगर आप मानसून में इसे चाय के रूप में पियें तो मौसमी सर्दी, फ्लू, वायरल और संक्रमण आदि की समस्या से खुद को बचा सकते हैं।

मुलेठी की चाय

बदलते मौसम में मुलेठी की चाय का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। मुलेठी में प्रोटीन, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक जैसे पोषक तत्व के गुण पाए जाते हैं, शरीर को अंदर से मजबूत बनाने के साथ-साथ बीमारियों से भी बचाते हैं। साथ ही ये कफ, खांसी और गले की खराश को दूर करने में मदद करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post