दशहरा-दिवाली आते ही आंखों में होने लगती हैं कई समस्याएं, इन टिप्स से इचिंग होगी दूर - The eyes problems as soon as Dussehra-Diwali comes,


दशहरा-दिवाली आते ही आंखों में होने लगती हैं कई समस्याएं, इन टिप्स से इचिंग होगी दूर

 शहरा और दिवाली के दौरान भारत के अधिकतर हिस्सों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है. वैसे इस दौरान मौसम में बड़ा बदलाव भी आता है, क्योंकि ये समय मॉनसून के जाने और ठंड के आने का होता है.

ऐसे में हेल्थ प्रॉब्लम्स से ग्रसित होना आम बात है. इस दौरान आंखों में जलन या खुजली की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है. कई रिसर्च में सामने आया है कि दशहरा और दिवाली के सीजन में आंखों में तकलीफ के मामले ज्यादा बढ़ जाते हैं. ऐसे होने के पीछे अहम कारण एक तरह की एलर्जी हो सकती है.

आंखों में खुजली के दौरान लोग इन्हें हाथों से मसलने की भूल करते हैं और इससे दिक्कत घटने के बजाय बढ़ जाती है. यहां हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप काफी हद तक राहत पा सकते हैं. जानें इनके बारे में…

ठंडे पानी का उपाय

आंखों में अक्सर जलन या खुजली के रहने पर ठंडे पानी का उपाय करना चाहिए. आपको मुंह में पानी भरना है और फिर ठंडे पानी का छिड़काव आंखों पर करना है. इस नुस्खे को करीब एक मिनट तक करें. बाद में साफ कपड़े से आंखों को क्लीन कर लें. फेस्टिव सीजन में जलन या खुजली ज्यादा होने लगती है, तो आपको दिन में दो या तीन बार ठंडे पानी से आंखों को राहत पहुंचानी चाहिए.

खीरा

खीरे भले ही पानी का बेस्ट सोर्स हो पर इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व आंखों में होने वाली खुजली को कम कर सकते हैं. आंखों के लिए आपको खीरे के रस का घरेलू नुस्खा अपनाना है. एक बर्तन में खीरे का रस लें और उसे फ्रिज में रख दें. ठंडा हो जाने पर इसमें रूई को भिगोएं और इसे जलन वाले हिस्से पर लगाएं. ऐसा दिन में कम से कम दो बार करें और आप दो ही दिनों में फर्क देख पाएंगे.

कैस्टर ऑयल

आंखों की इचिंग को दूर करने में कैस्टर ऑयल भी बेस्ट माना जाता है. इसका घरेलू नुस्खा अपनाने के लिए एक कटोरी में ऑयल लें और इसमें रूई को भिगोएं. अब इसे आंखों के आसपास लगाएं. आंखों की स्किन के पास हुआ इंफेक्शन भी इचिंग पैदा कर सकता है. कैस्टर ऑयल में मौजूद तत्व इचिंग को दूर करता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post